एबीवीपी ने मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रांगण में दिया धरना

एमसी शर्मा। नादौन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई द्वारा नादौन महाविद्यालय में मूलभूत मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रांगण में वीरवार को धरना दिया। इसमें मुख्य मुद्दे महाविद्यालय में इतिहास विषय के अध्यापक का पद पिछले काफी समय से खाली चल रहा है। जियोग्राफी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी व वाणिज्य विषय के अध्यापकों के महाविद्यालय में दो-दो पद है उनमें भी एक एक पद खाली चल रहे है। इकाई सचिव साहिल शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में जो पद खाली चल रहे है, उसकी वजह से महाविद्यालय के छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ हो रहा है और शिक्षा बाधित हो रही है।

यह भी देखें : गोआ में 20 से 28 नवंबर तक हाेगा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महाविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार विद्यार्थी परिषद और छात्रों की इन मांगों को जल्दी नही माना गया, तो इसका खामियाजा प्रदेश सरकार व महाविद्यालय प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इकाई अध्यक्ष आदर्श कौशल ने कहा कि अगर महाविद्यालय में जल्द अध्यापकों के पदों को नही भरा गया, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन महाविद्यालय में भूख-हड़ताल पर बैठेगी।

इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। इसके बाद नादौन महाविद्यालय प्रधानाचार्य के माध्यम से संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। इस मौके पर इकाई शोसल मीडिया प्रमुख राहुल पटियाल, राहुल ठाकुर, पूजा, प्रिया पायल, काजल, अमित पटियाल व पंकज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।