ABVP की 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल समाप्त

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमएलएसएम इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी का दायरा बहाल करने के लिए 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल समाप्त की गई। एबीवीपी के कार्यकर्ता इस भूख हड़ताल में 11 से 12 सितंबर दोपहर 12 बजे तक बैठे थे तथा इस भूख हड़ताल को एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य कामेश्वर कुमार, अभाविप सुंदरनगर नगर अध्यक्षा डॉ नेहा सेन, नगर उपाध्यक्षा डॉ किरण चौहान व प्रोफेसर डॉ सुधीर द्वारा कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर समाप्त किया गया।

विद्यार्थी परिषद ने कहा की अगर प्रदेश सरकार द्वारा अभी भी एसपीयू का दायरा घटाने के फैसले को वापिस नहीं लिया जाता है तो एबीवीपी को सरकार के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एबीवीपी हमेशा से ही छात्र हितों की आवाज़ को उठाती आई है और समय – समय पर बड़े आंदोलन करती रही है। इस बार भी जब तक सरकार छात्र विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती तब तक एबीवीपी हज़ारों विद्यार्थियों की आवाज़ को इसी तरह उठाती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के लोगों ने मजबूती से किया आपदा का सामनाः प्रियंका गांधी

इस दौरान एबीवीपी इकाई उपाध्यक्ष वैभव शर्मा, जिला संयोजिका साक्षी, निशांत सकलानी, रितेश, कुसुम, शिवानी, कोमल, इशिता, ईशा, जया, कविता, तमना, मिलन, सर्वज्ञ, सुनाक्षि, कृतिका, पायल, पलक, अक्षिता, जिया व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें