प्रदेश सरकार के सत्ता में आते ही जनता पर बढ़ रहा बोझ

विक्रम ठाकुर आपदा के समय सीमेंट, दालों जैसी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता पर पढ़ रही दोहरी मार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

पूर्व उद्योग मंत्री व भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने केंद्र द्वारा हिमाचल व उत्तराखंड को मिले औद्योगिक विकास योजना 2017 के अंतर्गत 1163.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा कि जहाँ केंद्र सरकार समय-समय पर हिमाचल के विकास के लिए कार्य कर रही है। वहीं हिमाचल की सुक्खू सरकार आपदा में जनता की कमर तोड़ने वाले निर्णय ले रही है। विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार जब से सत्ता में आई है तब से निरंतर हिमाचल वासियों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कल ही अख़बार के माध्यम से सीमेंट बैग पर 15रुपये बढ़ाये जाने कि खबर प्रकाशित हुई है। जोकि एक अन्याय पूर्ण फैसला है। जहाँ प्रदेश में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए, सड़कें, डंगे टूट गए उनको रिस्टोर करने में सीमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ऐसे में उसके मूल्य को बढ़ाना कहाँ तक तर्कसंगत हैं।

उन्होंने कहा उचित मूल्य की दुकान ;डिपु द्धसे बीपीएल व एपीएल लोग राशन लेते हैं जिनकी इस आपदा के कारण पहले ही स्थिति खराब हो चुकी हैं ऐसे में राशन के दामों में बढ़ोतरी करना कितना न्यायोचित है। उन्होंने कहा सस्ते राशन के डिपुओं में दालें महंगी हो गई हैं और 2 माह बाद डिपुओं में पहुंची दालों के दामों में अंतर आया है। एनएफएस यानी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के लिए माह की दाल में सीधे 5 रुपए की बढ़ौतरी हुई है।

वहीं मलका की दाल में एक रुपए का अंतर आया है। सितम्बर महीने में बीपीएल व एनएफएस उपभोक्ताओं को माह की दाल 63 रुपए में मिलेगी। वहीं एपीएल उपभोक्ताओं को 73 और ए्पीएल उपभोक्ताओं को 98 रुपए में मिलेगी। इससे पहले अगस्त माह में प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में दालें नहीं पहुंच पाई थीं। डिपुओं में इस बार दाल चना 16 रुपए अधिक महंगी होगी। प्रदेश को इस बढ़ोतरी को भी सरकार को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें