मोटर की चपेट में आने से 7 साल की मासूम ने तोड़ा दम

सुरिंदर मिन्हास। फतेहपुर

उपमण्डल फतेहपुर के सीमावर्ती पंचायत स्थाना के 52 गेट के समीप मोटर की चपेट में आने से एक प्रवासी बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार करीब 7 वर्षीय नेहा कुमारी सपुत्री सेतु लोहार निवासी झारखंड खेलते-खेलते साथ हीं कमरें में चली गई जहां वो बिजली से चलित पानी की मोटर की चपेट में आ गई।

जिस कारण वो बुरी तरह से जख्मी हो गई। तुरन्त परिजन व अन्य लोग उसे तलवाड़ा के निजी अस्पताल ले गए।
जहां से उसे मुकेरियां फिर अमृतसर भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पंचायत प्रधान मनोहर धीमान ने बताया उक्त प्रवासी परिवार पिछले करीब 18 वर्ष से इसी क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर गुजारा कर रहा था।

उन्होंने व अन्य लोगों ने सरकार व समाजसेवी संस्थाओं से उक्त गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। वहीं, लोगों का आरोप है कि सरकार ने निचले क्षेत्र में अभी तक भी पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई हैं जिसके चलते लोगों को मजबूरी में पंजाब का रुख करना पड़ रहा हैं। वहीं, ऐसी स्थिति में आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता न मिलने के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।

उन्होंने सरकार व स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि रे स्थित सरकारी अस्पताल में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाएं। ताकि लोगों को पंजाब का रुख न करना पड़े।