तेज रफ्तार ट्रक ने मारी इनोवा को टक्कर, हादसे में 2 मौत

रोहतक से मनाली जा रहे थे घूमने, चार घायल

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

रोहतक से मनाली घूमने के लिए जा रहे लोगों की गाड़ी को नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायलहुए है, जिनका नालागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार रात 12 बजे यह हादसा पेश आया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नालागढ़ रोपड़ एनएच 105 पर यह हादसा पेश आया जब हरियाणा नंबर इनोवा गाड़ी में सवार 6 लोग हरियाणा के रोहतक से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। जब वह नालागढ़ के राजपुरा के पास बेला मंदिर से गुजर रहे थे तो नालागढ़ की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हरियाणा निवासी दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।