ननखड़ी में सडक़ हादसा, 2 बहनों की मौत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पुलिस थाना ननखड़ी के तहत सुनी मोड़ पर दर्दनाक हादसे में दो बहनों की मौत हो गई। जबकि चालक व एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हुई। जिन्हें उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही ननखड़ी थाना प्रभारी प्रेम सिंह नेगी की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। ॉल्टो कार एचपी 01ए 0208 बेलू से चमाड़ा की ओर जा रही थी।

जोकि सुनी मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में चालक के अतिरिक्त तीन युवतियां सवार थी। इस हादसे में विद्या भक्ति पुत्री मोती लाल निवासी चमाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी छोटी बहन ने अंजलि ने खनेरी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं चालक सूरज निवासी नाया धारता और इंदिरा पुत्री गोपी चंद निवासी टांगरी का खनेरी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस हादसे की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दी और उसके बाद ननखड़ी थाने से टीम मौके पर पहुंची। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में दो बहनों की मौत हुई है और अन्य दो घायल हुए हैं।