ब्रेकिंग : थाना प्रभारी व थानेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, मामला दर्ज

अखिलेश बंसल। बरनाला

विश्वभर में बहुत से देश कोविड-19 महामारी से संघर्ष कर रहे हैं, इधर थानों में बैठे पुलिस अधिकारी अपना बैंक भरने की कोशिशों में हैं। जिसका भंडाफोड़ जिला पुलिस के दो अधिकारियों थाना सिटी-1 के प्रभारी एवं थानेदार द्वारा खाकी को दागी बनाने से हुआ है, मामला भ्रष्टाचार का आरोप से जुड़ा है। मामले की पुष्टि डीएसपी लखविंदर सिंह टिवाणा ने की है। उन्होंने कहा है कि आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट 347 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है जिनकी गिरफ्तारी होना बाकी है, जांच शुरु कर दी गई है।

  • यह बताया मामला
    शहर के बस स्टैंड के पास रहते जगदेव सिंह नामक व्यक्ति की 40 वर्षिय पत्नि जो कि दो बच्चों की मां भी है का गत 7 जून अपहरण हो गया था। जिसको लेकर बरनाला सिटी-1 थाना की पुलिस ने 16 जून को 346 आईपीसी के तहत सिद्धवां बेट निवासी देविंदर सिंह नामक नौजवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बरनाला पुलिस ने आरोपित देविंदर सिंह के साथ ही उसके साथी लवदीप सिंह को जिला मोगा में पड़ते बाघा पुराना के गांव लंगेआना से 29 जून को काबू कर लिया था, लेकिन उन्हें दर्ज किए मामले में नामजद नहीं किया था। उसके बाद बरनाला पुलिस के आरोपित अधिकारियों ने आपस में साठ-गांठ कर 1 जुलाई को अदालत पहुंच 164 के तहत ब्यान कलमबंद करवा दिए।
  • गुप्त सूचना ने किया भंडाफोड़
    डीएसपी बरनाला लखविंदर सिंह टिवाणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सिटी थाना के प्रभारी बलजीत सिंह और थानेदार पवन कुमार ने रिश्वत के तीन लाख रुपए लेकर गुप-चुप ढंग से देविंदर सिंह और उसके साथी को रिहा कर दिया है। यह भी सूचना मिली कि देविंदर सिंह गैंगस्टर है, जो कि सिद्धवां-बेट थाना की पुलिस को वांछित है। उसके बाद बरनाला पुलिस ने सारे मामले के तथ्यों की गहराई से जांच की तो पता चला कि आरोपितों में शामिल पवन कुमार एएसआई महिला के अपहरण केस का इन्वेस्टीगेशन आफिसर तैनात था। उसके पास से रिश्वत के 01 लाख 05 हजार रुपए की राषि बरामद कर लिए गए हैं। दूसरा आरोपित फिल्हाल गैरहाजिर (एबसेंट) है। जिसकी गिरफ्तारी जलिद ही कर ली जाएगी।
  • कुछ माह पहले ही हुई थी आरोपितों की तैनाती
    संगरूर से बदल कर बरनाला पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने 15.3.2020 को ज्वायन किया था। कोरोना ड्यूटी करने के दो माह बाद 28.5.2020 को बरनाला सिटी थाना का चार्ज ग्रहण किया था। दूसरे आरोपित एएसआई पवन कुमार ने बरनाला सिटी-1 थाना में 10.6.2020 को बतौर थानेदार पदभार संभाला था। जो कि शैहणा से बदल कर बरनाला पहुंचा था।
  • जिला को भ्रष्टाचार मुक्त करना पुलिस की पहलः एसएसपी
    जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल पीपीएस का कहना है कि कानून सभी के लिए एक समान है। पुलिस का काम लोगों की रक्षा व सुरक्षा करना है ना कि लोगों को लूटना व उन्हें असुरक्षित करना। हमारा लक्ष्य जिला में जीरो क्रप्शन करना है। चाहे पुलिस का कर्मचारी हो या अधिकारी, कोई भी ड्यूटी व जिम्मेवारी से कोताही करता नजर आया तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।