चरस तस्करी के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

अतिरिक्त सत्र न्यायालय सुंदरनगर में चरस तस्करी के विचाराधीन मामले में कुरुक्षेत्र के रहने वाले वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा करनाल से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस से वीरवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मणी देओल पुत्र दर्शन सिंह, निवासी मॉडल टाउन, नजदीक शिव मॉडल, स्कूल पेहोवा, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के खिलाफ पुलिस ने वर्ष 2010 में पुलिस थाना सुंदरनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया था।

वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां अतिरिक्त सत्र न्यायालय सुंदरनगर के समक्ष विचाराधीन था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी को आरोपी के बारे में करनाल में मौजूद होने की सूचना मिली।

इस पर आरोपी को हरियाणा के करण गेट, करनाल से गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।