अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल धर्मशाला के छात्र बने विश्व कप के पहले मैच में खिलाड़ियों के ध्वजवाहक

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला में हो रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले मैच में अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल धर्मशाला के छात्रों ने ध्वजवाहकों के रूप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों का अनुरक्षण किया।

अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल धर्मशाला की प्रबंध निदेशक कृष्णा अवस्थी ने कहा कि छात्रों को आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले मैच में एचपीसीए द्वारा आमंत्रित किया जाना उनके स्कूल के लिए गर्व का क्षण रहा है। उन्होंने कहा की उनके स्कूल के छात्रों को एचपीसीए ने ध्वजवाहकों और राष्ट्रगान के लिए एचपीसीए से आमंत्रित किया था। जिसके लिए छात्रों को एक दिन पहले क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल दी गई थी। उन्होंने कहा विश्व स्तर के इतने बढ़े आयोजन पर एचपीसीए द्वारा उनके स्कूल को चुना जाना उनके व स्कूल के लिए गर्व की बात है।

वहीं, कृष्णा अवस्थी ने कहा कि यह सब महान विचार और टीम वर्क से शुरू होता है। अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल के छात्रों को आईसीसी विश्व कप 2023 अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के ध्वजवाहकों और राष्ट्रगान के लिए एचपीसीए से आमंत्रित किया गया था। इसके लिए छात्रों को एक दिन पहले क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल दी गई।

उन्होंने कहा कि ध्वजवाहक और खिलाड़ियों के अनुरक्षण के लिए कुल 154 विद्यार्थियों का चयन किया गया। मैच के लिए छात्रों को ड्रेस और आर्म बैंड वितरित किए गए। छात्र उत्साह और उमंग से भरे हुए थे। यह कांगड़ा जिले के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लिए भी एक गौरवशाली क्षण रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रशासनिक कर्मचारी, शिक्षक और स्कूल के 184 छात्रों ने भी इस उल्लेखनीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें