कांगड़ा: कार्रवाई, जलाड़ी खरट पुल का निर्माण कार्य अधूरा, लोकनिर्माण विभाग ने ठेकेदार पर लगाया 17 लाख रुपये का जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधानसभा कांगड़ा के चंगर क्षेत्र को सड़क के साथ जोड़ने के लक्ष्य को देखते हुए बनाए जा रहे हार जलाड़ी खरट पुल का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा न होने पर लोक निर्माण विभाग कांगड़ ने बड़ी कर्रवाई अमल में लाई है। इसके तहत कांगड़ा लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। लोक निर्माण विभाग कांगड़ा मंडल के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने लगाए जुर्माने की पुष्टि करते हुए बताया कि हार जलाड़ी खरट पुल का निर्माण कर रहे ठेकेदार को पुल का निर्माण कार्य खत्म करने के लिए मार्च 2022 तक समय दिया है और उसके बावजूद भी पुल का निर्माण कार्य को ठेकेदार पूरा नहीं कर पाता है तो विभाग द्वारा ठेकेदार पर अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी।

धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र में कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने हार जलाड़ी खरट पुल का निर्माण कार्य ना होने का मामला उठाया था। मामला विधानसभा में उठाए जाने पर लोकनिमावि कांगड़ा मंडल के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया पुल के निर्माण कार्य को समय पर पूरा ना करने पर ठेकेदार पर विभागीय जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष बरसातों से पहले हार जलाड़ी खरट पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था लेकिन पुल का निर्माण कार्य अभी सिर्फ दस प्रतिशत ही पूरा हो पाया है।

जिससे पुल के निर्माण कार्य में देरी होने पर चंगर क्षेत्र के कई लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जिस पर विभाग ने जांच करवा कर विभागीय कार्रवाई की है। वर्ष 2019-20 हार जलाड़ी खरट पुल का टेंडर जिला कांगड़ा के नुरपुर के ठेकेदार के के महाजन को दिया गया था। सरकार द्वारा इस पुल के निर्माण कार्य के लिए साढ़े तीन करोड़ का बजट भी आवंटन किया है लेकिन समय पर पुल का निर्माण कार्य ना होने से चंगर क्षेत्र में लोगों में रोष पनपना शुरू हो गया था जिस पर विभाग को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।