उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबल अडिग है और लगातार आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है। कश्मीर में छिपे आतंकियों और पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना करारा जवाब दे रही है। जहां कुलगाम जिले में आतंकियों को घेरकर उनका एनकाउंटर जारी है। जानकारी के अनुसार कुलगाम में 2 से 3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना सुरक्षाबल को मिली थी। इसी के चलते सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः चंबा में ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने जमकर बोला हल्ला, की नारेबाजी
बताया जा रहा है कि कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। जम्मू.कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के कुज्जर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है।