वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन, नशा मुक्ति केंद्र को बंद करने के आदेश

उज्जवल हिमाचल। परवाणू

परवाणू के नशा मुक्ति केंद्र में सोमवार को हुए बवाल के बाद अथॉरिटी ने उक्त नशा मुक्ति केंद्र को जल्द बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इस बारे पत्र जारी होने के बाद केंद्र के संचालकों ने वहां दाखिल मरिजों को अपने-अपने घरों में भेजना शुरू कर दिया है। उधर, पुलिस ने केंद्र के संचालकों पर एफआरआई दर्ज कर दी है। इस मामले में केंद्र में नशा कर रहे और करवा रहे स्टॉफ के सदस्य को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। परवाणू में एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा कर रहे स्टाफ का वीडियो बाहर आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। एक युवक ने केंद्र के अंदर नशा कर रहे स्टॉफ सदस्यों का वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा।

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर: गैंगरेप के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर महिला को उतारा था मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

इसके बाद परिजनों ने स्थानीय युवकों के साथ उक्त नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया। इस बारे पुलिस को सुचना मिलने के बाद डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस दौरान केंद्र की तलाशी भी ली गई, हालांकि तलाशी के दौरान नशा मुक्ति केंद्र से नशे संबंधी कोई सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता और वायरल वीडियो के आधार पर केंद्र संचालकों पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

उधर, इस पूरे प्रकरण के उजागर होने के बाद संबंधित अथॉरिटी ने उक्त नशा मुक्ति केंद्र को कुछ दिनों के अंदर बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इस से संबंधित पत्र मिलने के बाद केंद्र के संचालकों ने वहां दाखिल पेशेंट्स को उनके घर भेजना शुरू कर दिया है।

वीडियो में फॉइल पेपर का प्रयोग करते दिखे दो कर्मचारी

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू में न्यू जनरेशन पुनर्वास केंद्र सेक्टर-1 में कर्मचारियों द्वारा मरीजों को नशीली दवाएं/चिट्टा दिए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर एसडीपीओ परवाणू ने पुलिस टीम के साथ केंद्र का दौरा किया। परिसर की गहनता से तलाशी ली गई, इस दौरान कोई अवैध पदार्थ/ड्रग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता और अन्य मरीजों का बयान दर्ज किया गया है एवं शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उपरोक्त नशामुक्ति केंद्र के दो कर्मचारियों को परिसर के अंदर फॉइल पेपर का उपयोग करके कुछ संदिग्ध पदार्थ धूम्रपान करते देखा जा सकता है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पीएस परवाणू में एफआईआर संख्या-117/2023 यू/एस 25, 29 एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें