स्वर्णिम हिमाचल के लिए योजना तैयार करें अधिकारी : डीसी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अपने-अपने विभागों की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करके दो दिन के भीतर जिला प्रशासन को प्रेषित करें। वीरवार को हमीर भवन में स्वर्ण जयंती वर्ष से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला स्तर पर भी विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से कार्य करें तथा इन योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार करें। यदि पात्र लोगों को किसी योजना के तहत लाभान्वित करने में बजट की कमी पड़ रही है तो शीघ्र इसे ध्यान में लाएं, ताकि इनके लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हिमकेयर, सहारा, गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाना चाहिए।

इन योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं, ताकि अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उपायुक्त ने कहा कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग आपसी तालमेल के साथ ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें, ताकि लोगों को एक ही स्थान पर कई विभागीय योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध हो सके। बैठक में एडीएम जितेंद्र सांजटा ने स्वर्णिम हिमाचल के तहत आयोजित किए जाने वाले संभावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी विजय सिंह सकलानी, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा, सहायक आयुक्त रमन घरसंगी और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।