आदेशों की अवहेलना कर रहे दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

डीएसपी अजय कुमार की अगुवाई में बद्दी साईं मार्ग पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों को कर्फ्यू की समय सीमा को लेकर जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च बद्दी लाइट्स से होते हुए बद्दी साईं मार्ग तक निकाला गया। जिसमें महिला थाना प्रभारी रीटा देवी बद्दी थाना के एडिशनल एसएचओ रमेश ठाकुर बद्दी, क्यूआरटी इंचार्ज सचित कुमार अथवा महिला वह पुरुष पुलिसकर्मी के दल बल के साथा निकाला गया।

जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा करोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेशों के अनुसार कर्फ्यू में दुकानों को बंद करने की जो समय सीमा है वो 8 बजे तक की है, जबकि कई समय से शिकायत पर प्राप्त हो रही है कि स्थानीय दुकानदार 8 बजे की बजाए देर रात तक दुकानों को खुला रखते हैं।

जिसके लिए प्रशासन द्वारा कई बार उन्हें अगा भी किया गया परंतु स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा बार-बार इसका उल्लंघन किया जा रहा है । जिसको देखते हुए आज जिला पुलिस बद्दी द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया और जो दुकानदार बार-बार आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।