बिना मास्क मंदिर में जाने पर होगी कार्रवाई

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कोरोना काल के दौरान पिछले 6 महीनों से प्रदेश में बंद पड़े हुए मंदिरों को सरकार के द्वारा 10 सितंबर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में खुल रहे देवालयों को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मंदिरों को खोलने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को लेकर मंडी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला मंडी में मंदिर खुलते ही सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा और बिना फेस मास्क मंदिर में किसी को भी नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए ऐतिहासिक मंदिरों में सुरक्षा गार्डों को भी तैनात किया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने लोगों से अपील की है कि वे खुद भी सोशल डिस्टेंसटिंग का ध्यान रखें व फेस मास्क पहने साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।