बालीवुड से एक और दुखद खबर: एक्टर अमित मिस्त्री का कार्डियक अरेस्ट से निधन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

फेमस गुजराती एक्टर अमित मिस्त्री का निधन हो गया। रिपोट्र्स के मुताबिक आज सुबह कार्डियक अरेस्ट से अमित का निधन हुआ है। अमित हाल ही में वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में नजर आए थे। इसके अलावा वह क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकर, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।अमित मिस्त्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कई एक्टिंग कॉम्प्टिशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं वह नवरात्रि में गाने भी गाते थे। कॉम्प्टिशन में जब इंडस्ट्री के बड़े लोग जज बनकर आते थे. जिससे उनकी जान पहचान बढऩे लगी थी। उसके बाद उन्होंने पृथ्वी थिएटर में नाट करने लगे, मकरंद देशपांडे के साथ खूब काम किया है।

टेलिविजन से की थी शुरुआत

अमित मिस्त्री को कई नाटकों में काम करने के बाद टीवी में रोल मिला। उनका पहला सीरियल वो था, जिसमें उनके साथ आशुतोष गोवारिकर और लिलिपुट थे। यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके बाद अमित की किस्मत चमक गई और वह शुभ मंगल सावधान शो, भगवान बचाए इनको जैसे किए सीरियल में नजर आए। टीवी के बाद उनका अगला मुकाम फिल्मों में काम करना था। उन्होंने सबसे पहले सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ क्या कहना में काम किया। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में आए थे नजर

अमित मिस्त्री कुछ समय पहले एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में नजर आए थे। सीरीज में वह नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे देवेंद्र राठौर के किरदार में नजर आए थे। संगीत पर आधारित इस वेब सीरीज में अमित के काम को बहुत पसंद किया गया था।