बालीवुड पर कोरोना का साया: हिमाचल में जन्मे अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

कोरोना महामारी कई लोगों पर काल बनकर आया है। इसी बीच बॉलीवुड से एक दुखद खबर आई है। जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया। वो 52 वर्ष के थे। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘सुनकर दुख हुआ। आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना।

Actor Bikramjeet Kanwarpal passes away due to Covid-19 complications | Entertainment News,The Indian Express

कौन थे बिक्रमजीत

बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। साल 2002 में वो सेना से रिटायर्ड हो गए। 2003 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘गाजी अटैक’ सहित अन्य फिल्में कीं।