औद्याेगिक क्षेत्र बददी पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव

कहा, पहाड़ लोगों को स्वार्थ नहीं देता है श्वास

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। बद्दी

बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने बद्दी दौरे के दौरान कहा कि हिमाचल आकर बहुत अच्छा लगता है। यह देवभूमि है और कई प्रमाण ऐसे हैं, जिससे यह साबित भी हो सका है। हिमाचल देश का माथा है। सोलन, शिमला व मंडी में बच्चे अच्छा नाटक करते हैं। पहाड़ लोगों को ऊर्जा देता है, प्रदूषण से मुक्ति देता है और लोगों को जीने के लिए स्वार्थ नहीं श्वास देता है। उन्होंने अपने संघर्ष के दिन भी याद किए। उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है या सार्थक जीवन जीना है, तो बीज बनना होगा न कि शिक्षक।

हम हर क्षेत्र में अपूर्ण ही रहेंगे, लेकिन बीज जहां भी गिरेगा उग कर नए सिरे पेड़ बनेगा व कुछ न कुछ जरूर देगा। वह कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर में माथा टेकने के बाद दिल्ली जाते हुए बद्दी में अपने मित्र सुमित सिंगला के उद्योग में पहुंचे थे। राजपाल यादव को अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी का ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया है। वह शीघ्र ही भगवान वाल्मीकि पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए सोलन के आसपास की लोकेशन की तलाश है। काठा में स्थापित फार्मा उद्योग में हास्य कलाकार राजपाल यादव ने कहा कि उनका दौर शुरू से ही संघर्षपूर्ण रहा है। पहली फिल्म शू-में पांच मिनट का रोल मिला था, जिसमें रवीना व मनोज वाजपेयी मुख्य रोल में थे।