वैक्सीन का दूसरा डोज लेने में हुई देरी तो बेअसर हो जाएगी पहली खुराक: डॉ. राजन उप्पल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कंट्रोल में हैं। अब हर दिन एक लाख से भी कम केस आ रहे हैं लेकिन मरीजों का मौंत का सिलसिला अब भी जारी है। राहत की बात ये भी है धीरे-धीरे हालात अब काबू में आते दिख रहे हैं। वैक्सीनेशन का कोविड के प्रकोप पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। देश में लंबे वक्त से लोगों का टीकाकरण जारी है और जो वैक्सीनेट हो चुके हैं अब उनकी दोबारा डोज लेने की बारी है। हालांकि, मौजूदा वक्त में टीकों की कमी के चलते दूसरे डोज लेने को लेकर लोगों को चिंता में डाल दिया है। जबकि केंद्र सरकार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। साथ ही पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए जोर दे रही हैं।

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने सोलन जिला के वासियों से आग्रह किया है कि वह अपनी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 24 नवम्बर तक लगवा लें। स्वास्थय विभाग 24 नवम्बर तक मिशन मोड में कोरोना वैक्सीन लगायेंगा ताकि सभी लोगो को कवर किया जा सके।

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि पहली डोज मे जिला सोलन के लोगो ने उत्साह दिखाया है व करीब 160 प्रतिषत लोगो को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज में भी लोग उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन केन्द्रों तक आये व 24 नवम्बर तक वैक्सीन की दूसरी डोज लगायें । उन्होंने आशा जताई है की एक माह बाद बच्चों के लिए भी कोविड का टीका आ जायेगा।