डलहौजी टैक्सी यूनियंस ने लगाया 35 वां विशाल भंडारा

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

डलहौजी टैक्सी यूनियंस ने अपना 35 वां भंडारा बारह पत्थर स्थित पौहलानी माता मंदिर के प्रांगण में लगाया। डलहौजी टैक्सी यूनियंस जो की डलहौजी में तीन भागों में तीन ऑफिस बस स्टैंड यूनियन गांधी चौक यूनियन और सुभाष चौक यूनियन यह तीनों यूनियन हर साल बारह पत्थर में स्थित पौहलानी माता मंदिर में हर साल भंडारे का आयोजन करते हैं। इस साल 35 वां भंडारे में डलहौजी बनीखेत और आसपास के गांव के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

डलहौजी टैक्सी यूनियंस के सभी सदस्य इस दिन अपनी गाड़ियों  को नहीं चलाते हैं और सभी ड्राइवर माता के मंदिर में तन मन धन से पूरी तरह भंडारे की सेवा करते हैं और यहां के स्थानीय लोग भी इसी भावना को देखते हुए सभी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपनी हाजिरी माता के दरबार में लगाते हैं।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें