खुंडिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरफ्त में लिया तीसरा मुख्य आरोपी

खुंडिया में लगभग 20 लाख की चोरी को दिया था अंजाम

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी
पुलिस थाना खंडिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नाहलियां के गांव बलाहर में गत 26 फरवरी 2024 को एक घर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी को अंजाम दिया था जिसमें उक्त चोरों द्वारा घर से लगभग 15 से 20 लाख के गहने सहित कैश चोरी किया था उसके बाद से ही खुडिया पुलिस इस मामले की तफ्तीश में लग गई थी। वहीं शनिवार रात को पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता मिली है, थाना प्रभारी खुंडिया रणजीत परमार के नेतृत्व में बनी इस टीम ने उक्त गिरोह के एक मुख्य सरगना को बद्दी मानपुरा में दबोच लिया और उसे आज थाना खुंडिया में लाया गया है। पकड़े गए मुख्य अभियुक्त की पहचान सलीम अख्तर पुत्र मुस्तल अहमद निवासी बडौली कठुआ जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।
खुंडिया पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और  तफ्तीश करते हुए पुलिस टीमो ने अब मुख्य सरगना को भी पकड़ लिया है। उक्त आरोपी को अब 6 मई को  कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते थाना प्रभारी खुंडिया रणजीत परमार ने बताया  कि पुलिस को दो टीमो का गठन किया गया था और लगातार इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी। वहीं अपने सूत्रों सहित मोबाइल लोकेशन ट्रेक करके इन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार यह गिरोह लकड़ी कटान के बहाने किसी भी गांव में प्रवेश करते हैं वहीं घरों की रैकी करते थे फिर मौका देखकर उक्त घर में घटना को अंजाम दे देते थे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...