पठानकोट- मंडी फोरलेन में 2400 मीटर टनल की पूरी हुई खुदाई

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी फोरलेन पर चल रहे 2300 मीटर लंबी टनल प्रोजैक्ट कार्य को वर्ष जुन 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश नैय्यर ने बताया कि पठानकोट- मंडी फोरलेन के तहत कोटला के पास कंपनी जुन 2024 के बीच भीतर प्रोजैक्ट को पूरा करने की कोशिश करेगी। इसमें कोटला के पास का ब्रिज कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। जनरल मैनेजर ने बताया त्रिलोकपुर तक 2400 मीटर लंबी सुरंग निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है है तथा दोनों तरफ अभी तक 2400 मीटर टनल का काम अन्तिम चरण में है।

उन्होंने बताया कि टनल के बीच से गुजरने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
राजेश नैय्यर नजर ने बताया कि पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग की टनल पर 15 इंजीनियरों ने दिन रात काम किया है तथा अव टनल को फिनिशिंग किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि भारत कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड कंपनी ने इससे पूर्व बिलासपुर- नेरचौक टनल के प्रोजैक्ट कार्य को भी पूरा किया है तथा शिमला टनल का कार्य भी निर्माण धीन है उन्होंने बताया कि सभी इंजीनियर की टीम की देखरेख में प्रोजैक्ट कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

उधर जनसमुदाय ने इनके निर्माण कार्य को लेकर काफी अनियमताओं की दास्तान जन हित में आज मीडिया के लोगों को बताई है। यहां तक इनके सर्वेक्षण को लेकर भी काफी अंगुलियों को जनहित में उठाया है तथा मोदी सरकार की नीतियों पर भी टिप्पणी की है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...