नशा समाजिक व शारीरिक विकास में सबसी बड़ी बाधा

गुगलाड़ा स्कूल में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया है। इस कार्यकम की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की। इस अवसर उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है अतः हमें नशों से दूर रहना चाहिए।

थाना प्रभारी ने छात्रों को साइबर क्राइमए नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम 1985 के बारे में भी कानूनी जानकारी दी है। वहीं छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए है अतः हमें इनका सदैव पालन करना चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें