ADM मंडी ने किया ‘चाइल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह’ अभियान का आगाज़

उमेश भारद्वाज। मंडी

चाइल्ड लाइन मंडी की ओर से आयोजित हस्ताक्षर अभियान का ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह’ के तहत मंगलवार को एडीएम मंडी राजीव कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया। इसका आयोजन मंडी जिला मुख्यालय की इंदिरा मार्किट के संकन गार्डन में किया गया। इस दौरान एडीएम राजीव कुमार को चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी के कोऑर्डिनेटर अच्छर सिंह द्वारा दोस्ती बैंड (सुरक्षा बंधन) पहनाकर बच्चों की सुरक्षा के लिए वचनबद्धता ली। इसके बाद एडीएम ने हस्ताक्षर कर अपनी बचनबद्धता जताई और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

कॉलेज छात्रों और अन्य लोगों द्वारा किया जा रहे हस्ताक्षर…

इसके साथ ही मौके पर मौजूद चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी के कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों ने भी हस्ताक्षर कर बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनी वचनबद्धता दर्ज करवाई। इसके उपरांत कॉलेज विद्यार्थियों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा भी बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनी बचनबद्धता जताने के लिए हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।

बच्चे देश का भविष्य है और उनका बौद्धिक विकास करवाना हमारा उद्देश्य…

जानकारी देते हुए एडीएम मंडी राजीव कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनका बौद्धिक विकास करवाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चाइल्ड लाइन द्वारा बाल अधिकारों को लेकर जागरूक किया जा रहा है वो सराहनीय कार्य है। राजीव कुमार ने अपील की है कि चाइल्ड लाइन द्वारा चलाए जा गए चाइयल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह को लेकर लोग अधिक से अधिक सहयोग करें।

वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी के कोऑर्डिनेटर अछर सिंह ने कहा कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ बाल दिवस 14 नवंबर से किया गया है। इसके तहत मंगलवार को मंडी में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हस्ताक्षर के माध्यम से बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अच्छर सिंह ने कहा कि इस दौरान लोगों को अन्य विभिन्न गतिविधियों द्वारा भी जागरूक किया जाएगा।