ज्वालामुखी व आसपास खुली जगह पर सजेंगे बाजार, प्रशासन ने तय किए स्थान

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी शहर व आसपास के क्षेत्रों व पंचायतों में सुरक्षित दीपावली के लिए पटाखों की बिक्री खुले स्थानों पर ही हो सकेगी। हर कोई अपनी मर्जी से हर जगह पर पटाखों की बिक्री नहीं कर सकेगा। अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पटाखा बिक्री के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं।

पटाखों की ब्रिकी के लिए ज्वालामुखी के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी का खेल मैदान, खुंडिया, लगड़ू, सुराणी, नाहलियां, भड़ोली, ग्लोटी, मझीन आदि क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के खुले मैदानों में ही आतिशबाजी व पटाखों की दुकानों सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लगाई जाएंगी। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि लाइसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच सकेगें। पटाखों की बिक्री के लिए प्रात: आठ बजे से सायं आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि आदेशों की अनुपालना न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार रात 10 बजे के बाद पटाखे फोडऩे पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को ग्राम पंचायतों में भी खुले स्थानों पर ही पटाखे बेचने के निर्देश दिए हैं और धनतेरस व दिवाली की शुभकामनाएं सभी प्रदेशवासियों व ज्वालामुखी वासियों को दी है।