प्रशासन ने समय रहते नहीं की नशा माफियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई : सोहन लाल ठाकुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत होने के मामले में अब राजनीति भी गर्माने लग गई है। इसको लेकर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अवैध नशे के क्षेत्र में बढ़े कारोबार को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन करके सरकार और प्रशासन को चेताया गया था और अन्य स्थानीय लोगों द्वारा भी कई बार शिकायत की गई थी।

लेकिन प्रशासन और अधिकारियों पर इतना दबाव है कि इन सभी चीजों की अनदेखी की गई। जिसका परिणाम आज कई परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस द्वारा नशा माफियाओं को संरक्षण नहीं दिया गया होता। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि अभी भी समय रहते नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और अधिक से अधिक छापेमारी कर इस प्रकार की दुखद घटना की चपेट में आने से अन्य परिवारों को बचाया जाए।