नई खेल नीति लेकर रामलाल ठाकुर ने उठाए सवाल, जयराम सरकार को इस मुद्दे पर घेरा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल सरकार ने हाल ही में नई खेल नीति को मंजूरी दी है। एक ओर जहां बीजेपी विधायक सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस विधायक इस पर सवाल उठा रहे हैं। नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने इस मुद्दे पर प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है।पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल सरकार खेल नीति को बनाने में नाकाम रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार को 4 वर्ष हो गए हैं और पहले वर्ष से ही भाजपा सरकार खेल नीति की बात कर खिलाड़ियों को भ्रमित करती आ रही है। तंज कसते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब फिर से सुनने में आया है कि हिमाचल सरकार नई खेल नीति लाने जा रही है।

नई खेल नीति पर रामलाल ठाकुरकांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव नजदीक देख सरकार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। रामलाल ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सरकार ने भी खेल नीति बनाई थी, जिसकी सराहना केंद्र सरकार ने भी की थी। बाद में बीजेपी सरकार को ये सही नहीं लगी। अब राज्य सरकार नई खेल नीति ला रही है, जिसमें ओलंपिक व अन्य मेडल विजेता खिलाड़ियों को पैसे देने की बात कही जा रही है। भाजपा सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है और खिलाड़ियों को धोखे में रख रही है।

बता दें कि मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती खेल नीति-2021 को स्वीकृति प्रदान की है। इस नीति के अन्तर्गत उच्च गुणवत्ता की खेल अधोसंरचना के विकास, रख-रखाव और उपयोग पर विशेष बल दिया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी को प्रोत्साहन देते हुए खेल अधोसंरचना के निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और उच्च मानकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा।इस नीति का उद्देश्य खेलों के दूरगामी विकास के दृष्टिगत प्रशिक्षण में वैज्ञानिक अनुसंधान को शामिल करना और खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें सम्मान देना तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को पुरस्कृत करना है।