बर्फीले तूफान सहित भारी हिमपात व बारिश का अलर्ट, पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी

उजज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पश्‍चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों व लाहुल घाटी में हल्का हिमपात होने से फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फीले तूफान के साथ भारी हिमपात व बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। ऊना, बिलासपुर, सिरमौर व मंडी में भारी बारिश होने की संभावना है। लाहुल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक हिमपात व बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, कुल्लू व मंडी में पानी, बिजली व संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ऐसे में संबंधित जिला प्रशासन को उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश व हिमपात होने से भूस्खलन की संभावना है। अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने से शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। पांच जिलों शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू व चंबा जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में 129 सड़कें बंद और 34 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। लाहुल स्पीति में 111, कुल्लू में पांच, मंडी में चार, शिमला में तीन व चंबा में छह सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। प्रदेश में बादल छाने व हवा चलने से पांच से छह डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

कहां कितना तापमान

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 5.1, 12.35
सुंदरनगर, 3.7, 15.7
भुंतर, 4.95, 14.0
कल्पा, -1.6, 6.5
धर्मशाला, 5.6, 14.0
ऊना, 6.4, 13.0
नाहन, 5.9, 5.7
केलंग, -8.6, -3.0
मनाली, 1.5, 11.8
सोलन, 3.2, 17.0