हिमाचलः निरीक्षण करने गई माइनिग टीम के गार्ड और सहायक निरीक्षक को ट्रैक्टर से कुचलने की गई कोशिश

उज्जवल हिमावचल। जोगेंद्रनगर

माफिया ने चौंतड़ा में बुधवार को निरीक्षण पर गई खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले में माइनिग गार्ड और सहायक निरीक्षक को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। माइनिंग गार्ड घायल हो गया है, जबकि सहायक निरीक्षक राघव बाल-बाल बचे हैं। आरोपित माइनिग गार्ड को 50 फीट तक ट्रैक्टर के साथ घसीटता हुआ ले गया। इसकी पहचान करतार चंद निवासी पालमपुर के रूप में हुई है। बुधवार को खनन विभाग की टीम जिसमें सहायक निरीक्षक राघव और माइनिंग गार्ड करतार चंद ने नाका लगाया था।

चौंतड़ा के बजगर खड्ड से खनन करके आ रहे एक ट्रैक्टर चालक सुभाष चंद निवासी डोहग को रोका गया। पहले तो उसने ट्रैक्टर रोक दिया, लेकिन जब कागजात मांगे तो एकदम ट्रैक्टर चला दिया और माइनिग गार्ड पर पैर पर चढ़ा दिया। इस कारण माइनिंग गार्ड ट्रैक्टरट्राली से लटक गया और चालक उसे 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद माइनिग गार्ड को जोगेंद्रनगर अस्पताल लाया गया जहां पर देर शाम को उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जिला खनन अधिकारी शैलजा ने बताया कि माइनिग गार्ड पैर पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ने के कारण घायल हुआ है। खनन विभाग की ओर से आई शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सुभाष चंद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।