- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

प्रशासन ने दूसरे चरण में 27 कश्मीरी भेजे घर वापस

Must read

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

हिमाचल में कोरोना महामारी को लेकर पिछले एक महीने से जो हालात बने थे, उनमें सुधार होते ही जहां पिछले कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से लोगों का यहां अपने घर वापसी का सिलसिला जारी है। वहीं, बाहरी राज्यों के जो लोग हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के चलते फंस गए थे, उन्हें भी पास बनाकर भेजा जा रहा है।

ज्वालामुखी उपमंडल की बात करें, तो यहां सैकड़ों ऐसे लोग फंसे हुए थे, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। जिन लोगों के पास अपने वाहन हैं। प्रशासन बकायदा उनके पास बनाकर और पूरी तरह से मेडिकल जांच कर वापस भेज रहा है। बात अगर जम्मू-कश्मीर प्रांत से आए लोगों की करें, तो जिला प्रशासन ने इन्हें घर भेजने की मुहिम शुरू की है। ये लोग ज्वालामुखी उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के कारण फंस गए थे।

अब तक जिला प्रशासन यहां से बसों में लगभग 257 कश्मीरियों को भेज चुका है। आज दूसरे चरण में भी प्रशासन द्वारा 27 कश्मीरी बस द्वारा अपने घर वापस भेजे गए। एसडीएम अंकुश शर्मा और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन सभी कश्मीरियों का बकायदा चिकित्सकों द्वारा मेडिकल किया और पूरी तरह फिट पाए जाने पर ही इन्हें पास जारी किए।

निजी बसों में इनको घर भिजवाया गया। बता दें कि नवंबर-दिसंबर में जब कश्मीर में बर्फ पड़ती है, तो ये लोग ठेकेदारों की मदद से आते यहां आते हैं और लकड़ी के कटान सहित अन्य कामों को करते हैं। दो-तीन माह काम करने के बाद मार्च-अप्रैल में ये वापस लौट जाते हैं। गर्मी के मौसम में इनके लिए यहां रहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्योंकि इस बार कोरोना महामारी के चलते एकदम से लॉकडाउन लग
गया था।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

ऐसे में काफी संख्या में ये लोग प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए थे। वहीं, शनिवार को घर जाते वक्त जब इन कश्मीरियों से एक माह के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो इनका कहना था कि शुरू-शुरू के दो-चार दिन तो वे डर गए थे कि क्या खाएंगे कैसे रहेंगे, लेकिन बाद में जब प्रशासन ने सारी खाद्य वस्तुएं मुहैया करवाई, तो खाने की चिंता भी समाप्त हो गई।

उन्होंने कहा कि हिमाचल और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। जिला व ज्वालामुखी प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस संकट की घड़ी में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी। वहीं, एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवस्थाएं जरूर प्रभावित हुईं, लेकिन हमने पूरा प्रयास किया कि लोगों को खासकर जो बाहरी राज्यों से यहां रह रहे थे, उन्हें कोई परेशानी न हो। उनकी हर तरह से सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी। लोगों को उनके घर वापस भेजा जा रहा है। हमने अभी तक 284 कश्मीरियों को तीन दिनों में वापस भिजवाया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: