रेस्तरांओं को सील करने पहुंची प्रशासन की टीमें

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

शहर के सिदड़ा क्षेत्र में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बंद करवाए गए रेस्तरांओं को अब सील करने के लिए प्रशासन की टीमें वहां पहुंच गई है। इस क्षेत्र में कुछ दिन पहले प्रशासन ने 29 रेस्तराओं को यह कर बंद करवा दिया था कि उनका निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है और वे सभी रेस्तरां अवैध हैं। रेस्तरांओं के बंद किए जाने के बाद उनके मालिकों ने उनकी जमीन को वैध बताया था। उनका दावा था कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज और रेस्तरां चलाने की अनुमति भी है, लेकिन प्रशासन बिना किसी कारण उनका काम बंद करवाने का प्रयास कर रहा है।

इस दौरान कुछ रेस्तरां मालिकों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में अपनी जमीनों व रेस्तराओं के लिए जरूरी अनुमति के दस्तावेज भी जमा करवाए थे। उधर रेस्तरां मालिक अपने रेस्तरांओं के फिर से खुलने की उम्मीद लगाए बैठे थे कि शनिवार सुबह प्रशासन का अमला भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गया और उन्होंने वहां रेस्तरांओं को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही रेस्तरां मालिक भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने इस कार्रवाई को तानाशाही बताया, जबकि अधिकारियों को कहना था कि वे यह कार्रवाई नियमोें के आधार पर कर रहे हैं। वहीं, रेस्तराओं को सील करने की कार्रवाई का मालिकों ने कड़ा विरोध भी जताया। रेस्तरां मालिकों को कहना है कि वे काफी समय से रेस्तरां चला रहे हैं। उन्होंने लाखों रुपए रेस्तराओं के निर्माण के लिए लगाए हैं। उनके पास कई लोग काम करते हैं। अगर उनके रेस्तरां बंद हो जाते हैं, ताे उनके साथ सैंकड़ाें लोग भी बेरोजगार हो जाएंगे।