अवैध खनन कारोबारियों पर प्रशासन का डंडा, जारी की निर्धारित सीमा

विनय महाजन। नुरपुर

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की पचायत सोहलदा में पचायत उपप्रधान सत पाल की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश के खनिज विभाग व पुलिस विभाग की चौकी कोटला के प्रभारी संजय व पुलिस टीम कोटला ने देहरी खड में छापा मारकर लगभग 2 हजार टैक्टरों का रेता बजरी व पत्थर का निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता सतपाल की मौजूदगी में यह छापा अभियान खनिज विभाग के निरीक्षक प्रीतपाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अवैध रूप से बरामद माल को खनिज विभाग ने चूने की लाईन के माध्यम से सील कर दिया। इस छापेमारी से ऐसे अवैध कारोबार करने वाले सौदागरों में हडकंप मच गया।

बताया जाता हैं कि इस तरह अवैध रूप में रेता बजरी व पत्थरों को एक जगह एकत्र करने का अवैध कारोबार हिमाचल प्रदेश में राजनेताओं के अशीरवाद से पनप रहा है और सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा हैं। लेकिन पंचायत सोहलदा के उपप्रधान सतपाल ने गैर राजनीतिक नजरिए से खनिज विभाग को अनेक बार इस विषय में शिकायतएं भेजी थी जिस पर आज अमलीजामा खनिज विभाग ने पहनाया। जिस जगह पर विभाग ने दविश दी वहां जिला चम्बा की सीमा जिला कांगड़ा से कुछ कदमों पर आरम्भ होती हैं

सुत्रो के मुताबिक पता चला है कि प्रदेश खनिज विभाग शिमला को जव इस विषय की जानकारी मिली उन्होंने हैरानगी जताई और जिला कांगड़ा के खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि सोहलदा क्षेत्र में जो अवैध माल पकड़ा है उसकी नीलामी तुरंत करके शिमला रिपोर्ट दे तथा ऐसे कारोबारीयो पर लगाम लगाने हेतु एकत्रित रेता बजरी व पत्थरों की तुरंत नीलामी करे ताकि सरकारी राजस्व को चोरी होने से बचाया जा सके लापरवाही करने वाले मुलाजिमों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शिमला मुख्यालय करेगा।