ज्वालामुखी: पैरा स्पोर्ट्स ट्रायल में दिव्यांगों ने बहाया पसीना, 35 में से 30 प्रतिभागी रहे सफल

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें कांगड़ा जिला के लगभग 35 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस ट्रायल में लगभग 30 प्रतिभागी सफल रहे।

अब प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स के लिए किया गया है।

ट्रायल में 100 व 200 मीटर दौड़, जेवलिन थ्रो, हाई जम्प, लांग जम्प, व्हील चेयर रेस, गोला फेंकना आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में मुख्य रूप से कांगड़ा जिला के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, अध्यापक सुनील धीमान, प्रवीण चौहान, रमन कुमार, आजाद अशोक कुमार व राजेंद्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि पहली बार जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में दिव्यांगजनो के लिए खेल ट्रायल रखा गया जिसमें 35 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन दिया, अब जो प्रतिभागी चयनित हुए हैं वे स्टेट में प्रदर्शन करेंगे।

रास्ट्रीय स्तर पैरा स्पोर्ट्स में हिस्सा ले चुके प्रतिभागी सतवीर सिंह भरवाई व प्रतिभागी प्रदीप कुमार बैजनाथ ने बताया की प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग खेल ट्रायल से ग्रामीण क्षेत्रो के दिव्यांगों को आगे आने का मौका मिलेगा और पैरा ओलिंपिक के लिए भी बच्चे यही से तैयार होंगे। यह बहुत बड़ा मंच दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए है जो कि जिला फिर स्टेट और फिर नेशनल में अपना जौहर दिखाएंगे।