कॉलेज बनीखेत में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

                                                                                                                             तलविन्दर सिंह । बनीखेत

बनीखेत क्षेत्र की  चिरलंबित मांग पूरी हो ही गई । पहले दिन महाविद्यालय में तीन छात्राओं ने बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया । सहायक प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी की। जिला मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन व भाजपा नेता डी.एस . ठाकुर ने महाविद्यालय में सबसे पहले प्रवेश होने वाली तीनों छात्राओं की पढ़ाई के खर्चे का जिम्मा भी उठाया ।

विद्यालय को खोलने की मांग को लेकर वैसे तो काफी नेता श्रेय के हकदार हैं, मगर असली हकदार डी.एस. ठाकुर ही है। जिन्होंने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद कर जनता की मांग को पूरा करवाया। इससे पहले की सरकारों ने भी बनीखेत में सरकारी महाविद्यालय की मांग की थी । लेकिन डी एस ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष सरकारी कॉलेज को लेकर लोगों की इस मांग को पूरा करवाया । जिसके लिए डी.एस. ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया  है l

डी .एस .ठाकुर ने बताया कि बाथरी में खंड विकास कार्यालय तथा लचौड़ी में अटल आदर्श विद्यालय की अधिसूचना भी जल्द जारी होगी । जिसकी तमाम प्रक्रियाएं युद्ध स्तर पर जारी है l उन्होंने कहा कि बनीखेत में डीएवी महाविद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है l लेकिन आज भी बनीखेत एवं आसपास के क्षेत्र में ऐसे गरीब लोग है जोकि डीएवी महाविद्यालय की फीस देने में  सक्षम नहीं है l

लिहाजा अब सरकारी डिग्री महाविद्यालय  खुलने  से गरीब वर्ग के छात्र भी न्यूनतम शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे l डी.एस.ठाकुर ने बताया कि सरकार ने महाविद्यालय की अधिसूचना के साथ प्राचार्य के अतिरिक्त अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय के लिए एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर का पद स्वीकृत किया है ।

वही अधीक्षक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायकों एवं दो चपरासियों समेत कुल 12 पद स्वीकृत किए हैं। इस क्षेत्र में महा विद्यालय खुलना भाजपा सरकार एवं डी एस ठाकुर की तरफ से बड़ी उपलब्धि है, जिससे कि हर पार्टी के नेता व इलाका निवासी डी.एस.ठाकुर के प्रयासों से किए गए हर काम की सराहना कर रहे हैं ।