अफगास्तिान संकटः काबुल एयरपोर्ट के बाहर भगदड़ से सात लोगों की मौत

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुए हैं तब से वहां की हालत काफी खराब है। जगह-जगह से लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हैसा ही एक वाक्य राजधानी काबुल से सामने आया है। यहां पर हामिद करजाई एयरपोर्ट के बाहर अराजकता और अफरा-तफारी का मौहल देखने को मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए तालिबान ने लोगों को डराने के लिए हवा में फायरिंग की। जिससे एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में सात लोगों की जान चली गई। बता दे कि जब से काबुल पर तालिबान का कब्जा हुए है। तब से अब तक कुल 20 लोगों की जान जा चुकी है।

Comments are closed.