अफगानिस्तान संकटः तालिबान की यूएस को चेताबनी, अब किसी भी पेशेवरों को देश से बाहर नहीं जाने देंगें

Afghan alleged former Taliban fighters carry their weapons before handing them over as part of a government peace and reconciliation process at a ceremony in Jalalabad on February 24, 2016. More than a dozen former Taliban fighters from Nazyan district of Nangarhar province handed over their weapons as part of a peace reconciliation program. AFP PHOTO / Noorullah Shirzada / AFP / Noorullah Shirzada (Photo credit should read NOORULLAH SHIRZADA/AFP/Getty Images)

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद सभी देश अपने नागरिकों को निकालने शुरू कर दिया है। इसी के बीच तालिबान ने अमेरिका समेत अन्‍य देशों पर सख्‍त दिखात है। उसने इस बात को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है कि अमेरिका अफगानिस्‍तान के इंजीनियर्स, डाक्‍टर्स और दूसरे पेशेवरों को अपने साथ ले जा रहा है। तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये भी साफ कर दिया है कि वो फिलहाल महिलाओं को काम पर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। प्रवक्‍ता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कामकाजी महिलाओं को फिलहाल हालात सामान्‍य होने तक घरों में ही रहने को कहा गया है। उनके मुताबिक ये फैसला सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया है।

यह भी पढ़ेः बीमा पाॅलिसी के नाम पर व्यक्ति के साथ लाखों की आनलाइन ठगी

पेशेवरों के देश से बाहर जाने पर आपत्ति मुजाहिद ने कहा है कि अमेरिका अफगानी विशेषज्ञों या पेशेवरों को अपने साथ ले जाना बंद करे। उसने कहा कि अमेरिका लगातार अपने साथ यहां के पेशेवरों को ले जा रहा है। इससे देश को नुकसान होगाए अब ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। तालिबान ने ये भी माना कि उनके यहां पर आने से लोग डरे हुए हैं। लेकिन उन्‍होंने ये भी कहा कि हालात अब सामान्‍य हो रहे हैं। वो लोगों को लगातार ये समझा रहे हैं कि उनके डरने की जरूरत नहीं हैं। प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान ने कहा कि अमेरिका के पास अपने विमान हैंए अपने एयरपोर्ट हैं। लिहाजा वो अपने लोगों और कांट्रैक्‍टर्स को अपने साथ ले जाए।