हिमाचलः बीमा पॉलिसी के नाम पर व्यक्ति से लाखों की आनलाइन ठगी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

प्रदेश में आनलाइन ठगी के मामले आए दिनों बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे है। हैसा ही एक मामला ऊना जिला के संतोषगढ़ कस्बे से समाने आया है, जिसमे एक व्यक्ति ने लाखों रुपये की ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच का जिम्मा सदर पुलिस थाना के प्रभारी सर्वजीत सिंह को सौंपा गया है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी। जिला के लोगों से अपील की है कि वह किसी भी बाहरी लोगों के बहकावे में आने से बचे। जो अपने झांसा देने के लिए प्रलोभन देता है तो उनके बारे में नजदीकी पुलिस चौकी व थाना में संपर्क करेंए ताकि ऐसे ठगों को पुलिस समय रहते गिरफ्त में ले सकें।

जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ नगर के बार्ड नंबर 2 के सुनील कुमार ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि धोखे के साथ उससे कई बीमा पॉलिसी में निवेश करवाने के लिए दबाव बनाया गया। यहां तक उसे ठगने वालों ने इस बात का भरोसा भी दिलाया कि वह सरकारी क्षेत्र से हैं। इसलिए उन लोगों के झांसे में आकर कई बैंकए पोस्ट आफिस के माध्यम से उन्हें रुपये भेज दिए। जिसकी सारी डिटेल उसके पास उपलब्ध है। लेकिन अब उसे लगने लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है तो मजबूरन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित सुनील कुमार ने हिमाचल पुलिस व पंजाब के साइबर क्राइम सेल से गुहार लगाई है कि उसके साथ जो ऑनलाइन ठगी की गई है उसके आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हें जल्द से जल्द दबोचा जाएए ताकि अन्य लोग ठगी का शिकार होने से बचाए जा सकें। वहीं सदर पुलिस थाना के एसएचओ सर्वजीत सिंह का कहना है ऑनलाइन ठगी को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए पुलिस जुट गई है।