महामारी से डरे नहीं, बल्कि मिलकर करें मुकाबला : घनश्याम शर्मा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं भारतीय राज्य पैंशनरज महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि कोरोना एक बैश्विक महामारी है इस महामारी से डरना नहीं, बल्कि मिलकर लड़ना है। इस महामारी से निपटने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर आम कार्यकर्ता मिल कर लड़ रहे हैं।

इसी कड़ी को मजबूत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश वासियों को अढ़ाई लाख मास्क भेजकर इस महामारी से निपटने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया है, जिसके लिए घनश्याम शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश चौथे लॉकडाउन में प्रवेश कर गया है, जिस के परिणामस्वरूप आज प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोनावायरस से निपटने में काफी सक्षम रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस मुश्किल घड़ी में जिस धैर्य का परिचय दिया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। घनश्याम शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की वित्तीय नीतियों के कारण आज देश स्वरोजगार, रोजगार, अविष्कार एवं कारोबार में आत्मनिर्भर बनने वाला है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को वधाई दी।