कोरोना पेशेंट ठीक होकर लौटा घर

एस के शर्मा। बड़सर

उपमंडल की ग्राम पंचायत बिझड़ी के डुडार गांव सतीश कुमार 42 वर्षीय जो कोरोना ग्रसित था। जिसका ईलाज हमीरपुर जिला के राधा स्वामी चैरिटेवल अस्पताल भोटा में चला हुआ था। मंगलवार को 10 दिनों के उपचार के बाद कोरोना के ऊपर जीत पाकर सही सलामत अपने घर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोबारा लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि उन्हें घर में भी स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के मुताबिक आगामी 7 दिनों तक कड़े संगरोध में रहना होगा। घर पहुंचने के बाद पारिवारिक सदस्य अपने आंसू नहीं रोक पाए व उनका फूलों से स्वागत किया गया।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

गौर रहे कि बिझड़ी क्षेत्र के डूडार गांव के सतीश कुमार अपने परिवार के साथ 29 अप्रैल को गाड़ी में दिल्ली से घर वापस लौटा था। हॉटस्पॉट एरिया से आए होने के कारण उस व्यक्ति के 5 मई को रेंडम्बली टेस्ट लिए गए थे और उनकी रिपोर्ट आठ मई को पोजिटिव आई थी। उसके वाद उसे राधा स्वामी चैरिटेवल अस्पताल भोटा में ले जाया गया था वहां पर उसका उपचार किया गया व 10 दिनों के वाद सतीश कुमार सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गया है। बहीं ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना महामारी से सही सलामत होने पर घर पहुंचने पर सतीश कुमार का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हैं। उधर बीएमओ बड़सर डां. नरेश शर्मा ने बताया कि सतीश कुमार को अलग कमरे में रहने, खान पान का विशेष ध्यान रखने व पूरी एहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।