21 माह के बाद लाैटी स्कूलाें राैनक, बच्चाें में खुशी की लहर

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

21 महीने से कोरोना के चलते बंद पड़े स्कूल आज स्कूलों को खोल दिया गया है। बुधवार काे जोगिंद्रनगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या छठी और सातवीं कक्षा में कम ही बच्चे स्कूल पहुंचे, फिर भी जो बच्चे स्कूल आए हैं, वे बहुत ही उत्साहित दिखे। बच्चों ने कहा कि घरों में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करते थे, परंतु कक्षा में पढ़ाई का ज्यादा आनंद आता है और पढ़ाई भी अच्छे से होती है।

यह भी देखें : शिक्षा निदेशक की कार्यप्रणाली पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने उठाए सवाल?

कुछ बच्चों का कहना यह था कि हम लोगों के घरों में कई बार तो मोबाइल में सिग्नल भी नहीं होते थे, जिससे हमें पढ़ाई करने में भी असुविधा होती थी। छात्रों ने आज शिक्षा के साथ मैदान पर खेलकूद की। वहीं, अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे। स्कूलों में रौनक वापस आ गई है। स्कूल के प्रबंधक सुनील ने कहा की स्कूल में बच्चों को कोविड-19 नियमों की पालना पर भी नज़र रखी जा रही है, ताकि बच्चे स्वस्त रहे और अच्छे तरीके से अपनी पढ़ाई कर सके।