फॉलोअप : कोरोना के बाद अम्फान ने रोके कोलकाता के परिवार के कदम

अगले प्रशासनिक आदेशों तक सुंदरनगर में ही रूका परिवार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में फंसे हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता के परिवार की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लॉकडाउन के शुरूआती समय से घर वापसी को लेकर एक-एक दिन गिनते हुए इस परिवार पर पश्चिम बंगाल में उत्पात मचा रहा सुपर साईक्लोन अम्फान मुसीबत का कारण बन गया है। इस चक्रवाती तूफान ने एक बार फिर कोलकाता के इस परिवार के वापसी के कदम रोक दिए हैं।

20 मई को ऊना से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध किए गए थे, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से कोलकाता के इस परिवार की वापसी की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। अब प्रशासन द्वारा इन्हें तूूफान के शांत होने के बाद अगली व्यवस्था तक सुंंदरनगर में ही टिके रहने को कहा गया है।

इसको लेकर जानकारी देते हुए बंगाली परिवार से फेंटासी मंडल ने कहा कि पिछले दो महीनों की ज्यादा अवधि के बाद 20 मई को ऊना से चलने वाली स्पेशल ट्रेन से वापसी की उन्होंने सारी तैयारी कर ली थी। मन में उमंग थी कि आखिरकार लंबे समय के बाद अपने घर पहुंचकर राहत की सांस लेंगे, लेकिन सुपर साइक्लोन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

फेंटासी ने कहा कि मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन केएस बंसल और संस्थापक प्रकाश बंसल के परिवार ने उन्हें अपने घर में आसरा दिया गया है। इतनें दिनों ऐसा नहीं लगा कि किसी अंजान के घर रह रहे हैं, लेकिन अपना घर तो अपना ही होता है। बाहर चाहें जितना रह लें। घर वापसी तो करनी ही पड़ती है।

क्या है मामला
स्वजल मंडल अपनी पत्नी रुपाली मंडल, बेटी फेंटासी मंडल और बेटे आबिर मंडल के साथ 21 मार्च से सुंदरनगर में फंसे हुए हैं। 45 हजार रुपए के टूर पैकेज के साथ वह यहां पहुंंचे थे। कुछ दिनों तक सुंदरनगर के पुंघ स्थित एक होटल में रहे और अब 4 मई से चतरोखड़ी स्थित बंसल परिवार ने उन्हें अपने घर में आसरा दिया है।

डीएसपी सुंदरनगर ने भी जाना परिवार का हाल
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने इस परिवार के सदस्यों से मुलाकात उनका हाल जाना। उन्होंने संकट की इस घड़ी में कोलकाता के इस परिवार को आसरा देने के लिए बंसल परिवार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें अगले निर्देशों तक यहीं टिके रहने के निर्देश दिए गए हैं। गुरबचन सिंह ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार इस परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।