भारी बारिश के बाद जमा नालियों में पानी दे रहा बीमारियों का न्योता

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

पिछले कल सुबह से लेकर शाम तक बारिश का हड़कंप छाया रहा। इस तेज बारिश के चलते लोग सर्दी से ठिठुरते रहे पर उससे भी कहीं ज्यादा बदहाली का मंजर तब देखने को मिला जब चंबा के मुख्य बाज़ार में नालियों का निकला गंदा पानी सड़क में फैल गया। इतना ही नहीं सड़क में फैले गंदे पानी को जब निकलने का कोई रास्ता नही मिला तो वही गंदा पानी सभी दुकानदारों की दुकानों में घुस गया। जिस कारण बहुत से दुकानदारों लोगों का भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया। इस स्तिथि को देखने के बाद दुकानदार तो दुकानदार बाज़ार में खरीदारी करने पहुंचे चंबा नगरपालिका को कोसते हुए दिखाई दिए।

यह दृश्य पिछले कल देर सांय के है जब यकायक तेज बारिश ने बाज़ार के दोनो तरफ बदबूदार गंदे पानी को फेला दिया। इस मंजर को देखकर सब कोई हैरान था और सभी लोग चंबा नगरपालिका की व्यवस्था को देखकर हैरान थे। इन लोगों का कहना था कि नगरपालिका सफाई के नाम पर हर महीने ढेर सारे पैसे तो ले लेती है पर यहां कैसी सफाई होती है इसका उद्धरण देखा जा सकता है। इन लोगों ने नगरपालिका को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में गन्दगी आलम ऐसा है कि नालियां बंद पड़ी हुई है और बारिश के बाद यह भी नहीं दिखता है कि बाज़ार की सड़क किधर है और नाली कान्हा पर है।

 

इन लोगों ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पर स्वालिया निशान खड़े करते हुए कहा है कि ऐसा हाल केवल शहर के बाजारों में ही नही देखने को मिलता है बल्कि शहर के हर मुहल्ले में ही ऐसा ही हाल है जगह जगह नालियां बंद होने से नालियों का गंदा पानी बीच सड़क में चला रहता है जिस कारण लोगों को चलने फिरने में काफी दिक्कत आती है। यह सभी लोग मांग कर रहे है कि शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक से सचारू किया जाए ताकि लोगों को इस तरह की परेशानियों से दो चार न होना पड़े।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें