भारी बर्फबारी के बाद देश-दुनिया से कटा पांगी का संपर्क

उज्जवल हिमाचल। चंबा

जनजातीय क्षेत्र पांगी में होने वाली बर्फबारी इसका संपर्क देश-दुनियां से पूरी तरह से कट गया है। क्षेत्र की ऊपरी चोटियों में दो से तीन फीट जबकि निचले क्षेत्रों में एक से दो फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के बाद पूरे पांगी क्षेत्र ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जबकि क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है।

वहीं, पांगी में बर्फबारी के बाद मंगलवार को निकलने वाली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है। बर्फबारी के बाद पांगी के सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। हालांकि लोनिवि ने इन मार्गों को यातायात के लिए खोलने के प्रयास शुरू कर दिए है।

कबायली क्षेत्र पांगी के अधीन आने वाले पांगी-पुर्थी, पांगी-मिंधल, पांगी-रेई, पांगी-शूण, पांगी-हिलु, पांगी-परमार, पांगी-सुराल, पांगी- हुडान, पांगी-धरवास, पांगी-लुज, पांगी चलोली मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। पांगी में बीते दिनों में होने वाली बर्फबारी ही इसका मुख्य कारण है। बर्फबारी के चलते पांगी के करीब-करीब सभी मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। इस वजह से क्षेत्र के लोगों का जन जीवन पूरी तरह से ठहर गया है। आलम यह है कि कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।