कांगडा जिले की दाे महिला पंचायत प्रधानों का फैसला : शराब पीने पर कटेगा बीपीएल परिवार से नाम

उज्जवल हिमाचल ।  कांगड़ा

मंडी के बाद अब कांगडा से अच्छी खबर है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत  अप्पर लंज में कोई भी सदस्य शराब के नशे में मिलता है या फिर किसी भी पड़ोसी के साथ नशे की हालत में गाली-गलौज करता है तो उस परिवार को बीपीएल श्रेणी से बाहर किया जाएगा। पंचायत प्रधान रेखा देवी ने पंचायत सदस्यों की सहमति के साथ यह निर्णय लिया है। रेखा देवी ने कहा कि जो आदमी 300 रुपये शराब और 200 रुपये कबाब पर खर्च कर सकता है, वह गरीब कैसे हो सकता है।  रेखा ने बताया कि पड़ोसियों से नशे की हालत में लाखों की बात करने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जो बीपीएल में कुंडली मार कर बैठे हैं। इनको भविष्य में सहन नहीं किया जाएगा और पात्र लोगों को बीपीएल में डाला जाएगा। प्रधान ने कहा कि  हमें इस बारे में बहुत सी शिकायतें आ रही थीं। हमने भी बहुत बार देखा है कि बाजारों ने नशे की हालत में ज्यादातर वही लोग झूमते हुए मिलते हैं, जो बीपीएल परिवारों से संबंध रखते हैं। रेखा देवी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर गाड़ियों वाले परिवार व नशेड़ी लोग पहले बीपीएल की लिस्ट में काटे जाएंगे ताकि नशाखोरी पर लगाम लगाई जा सके और पात्र लोगों को उनका हक मिल सके।

उधर,  विकास खंड परागपुर के अधीन ग्राम पंचायत नंगल चौक की प्रधान अनीता राणा ने नए निर्देश जारी किए हैं। नंगल चौंक पंचायत के बीपीएल परिवार के किसी भी सदस्य के नशे में धुत पाए जाने पर उसका नाम सूची से काट दिया जाएगा। पंचायत के इस निर्णय पर पंचायत उपप्रधान रविंद्र नाथ, पंचायत वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह, अर्चना व आशा सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई है। यह निर्णय उन लोगों को सबक सिखाने के लिए लिया गया है, जो रोजाना शराब के नशे में धुत रहते हैं और बीपीएल की सूची में शामिल होने के लिए गरीब बने हुए हैं।

प्रधान अनीता राणा ने बताया जो लोग रोजाना 200, 300 रुपये की शराब पी जाते हैं वो आज के जमाने में गरीब नहीं हैं, बल्कि वो गरीबी का ढोंग करके बीपीएल के फायदे उठा रहे हैं। पंचायत ने चेतावनी दी है कि 20 अप्रैल के बाद अगर कोई बीपीएल परिवार का सदस्य नशे की हालत में पाया जाता है तो उसका नाम तुरंत बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा