शादी के लिए युवक-युवतियों को देख रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, अप्रैल से अगस्त तक शादियों के 53 मुहूर्त 

उज्जवल हिमाचल । शिमला

शादी के लिए युवक-युवतियों को देख रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है।  हिमाचल में 24 अप्रैल से लेकर अगस्त महीने के अंत तक शादियों और मुंडन संस्कार के 53 मुहूर्त हैं। ऐसे में लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए खुद भी जागरूक होना पड़ेगा। हालांकि, सरकार ने शादी समारोहों और मुंडन संस्कार आदि कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कम ही संख्या में मेहमान बुलाने पड़ेंगे। अप्रैल में 24 से 30 तारीख तक शादी के पांच मुहूर्त हैं। इसमें 24,25,26,27 और 30 अप्रैल को मुहूर्त है। मई में 31 में से 12 दिन शादियां होंगी। इसमें 2,4,7,8,21,22,23,24,25,26,30,31 मई को शादियों के मुहूर्त हैं। जून में भी शादियों के 12 मुहूर्त हैं। इसमें 4,5,6,11,19,20,21,24,26,27,28,30 जून को शादियां होंगी। जुलाई में 17 मुहूर्त हैं, जिनमें 1,2,3,4,6 ,17,18,21, 22,23, 24,25, 26,28, 29, 30 और 31 को शादियां होंगी। अगस्त में सात मुहूर्त हैं। इनमें 2,3,4,11,12,13,14 को शादियां होंगी।

बिलासपुर दुर्गा माता मंदिर के पुजारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अप्रैल, मई और जून में मुंडन संस्कार के 17 मुहूर्त हैं। अप्रैल में 25, 26, 27, मई में 4, 5, 8,15,16,22, 23, 24 और जून में 2,5,6, 13,20,21 को मुंडन संस्कार का मुहूर्त है। इस उत्तरायण के बाद मुंडन संस्कार नहीं करवाए जाते हैं, लेकिन शादियों के मुहूर्त जारी रहेंगे।  एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर ने कहा कि विवाह शादियों में डीजे को अनुमति नहीं दी जा रही है। शादियों में कैटरिंग का कार्य करने वालों का कोरोना टेस्ट जरूरी है। शादियों में एसओपी का पालन करवाया जा रहा है।