नालागढ़ में एसडीएम के आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

किसान यूनियन की जिला इकाई ने गेंहू खरीद केंद्र में किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर शुरू किया धरना एसडीएम के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त । एसडीएम महेंद्रे पाल गुर्जर मंगलवार को किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरमुख सिंह, किसान सभा के प्रदेश महासचिव नरेश घर्ई से मिले। जहां किसानों ने बताया कि फसल बेचने के लिए ओनलाइन टोकन सिस्टम को बंद किया जाए, ठेके पर गेहूं की फसल लगा रहे किसानों को छूट दी जाए तथा एक बिघा में तीन क्विंटल से अधिक गेहूं लेने की मांग भी रखी। इसके अलावा अन्य कई समस्याएं किसानों ने एसडीएम के समक्ष रखी। वही एसडीएम ने किसानों की सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। और किसानों की जिन मांगों को माना गया है उन्हें लिखित तौर पर दिया गया जिस पर किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।