बजट के बाद आम जनता को लगा बड़ा झटका, दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी

After the budget, the general public got a big shock, the price of milk increased
बजट के बाद आम जनता को लगा बड़ा झटका, दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
आम बजट के ठीक दो दिन बाद आम जनता को बड़ा झटका लगा है। सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है और यह कीमतें आज से ही प्रभावी हो जाएगीं।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर पुलिस ने अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन व 2 टिप्परों को किया जब्त

अब दूध के एक लीटर पैकेट की कीमत जनता को 54 रुपए देकर चुकाने होगी, जबकि आधा लीटर पैकेट 27 रुपए में मिलेगा। इसी तरह अमूल गोल्ड आधा लीटर दूध का पैकेट 33 रुपए में मिलेगा, जबकि एक लीटर के 66 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि एक साल में अमूल ने दूध के दामों में आठ रुपए की बढ़ोतरी की है।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।