शी हाट की सफलता के बाद अब फार्मर हाट स्थापित करेगी सरकारः वीरेंद्र कंवर

मंत्री बोले, भराड़ी घाट से शुरू होगी फार्म हाट योजना

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है। ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा। फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में काफी किसान ऐसे में जिनके पास उपयुक्त जमीन है और फार्म हट का निर्माण भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः- खड्ड में दो नवजात बच्चियों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा कि फार्म हट का निर्माण करने की इच्छा रखने वाले किसानों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आसान शर्तों पर कर्ज दिया जाएगा, ताकि बिना किसी बड़े आर्थिक बोझ के ये किसान फार्म हट का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस योजना को एनएच के आसपास चलाया जा सकता है ताकि पर्यटक आसानी से पहुंच सके और ग्रामीण जीवन का अनुभव कर सकें।

यह भी पढ़ेः- 108 टीन बिरोजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ेः- महिला सिक्योरिटी गार्ड का अध नग्न व्यवस्था में मिलने से मचा हड़कंप