कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने प्रकाश कुमार को दी बधाई

मुनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे प्रकाश कुमार व दूसरे स्थान पर रहे अनुज को जहां कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अब जिला प्रशासन के द्वारा भी उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने भी प्रकाश कुमार के घर न्यूली पहुंचकर उसे बधाई दी। जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली ग्राम पंचायत में छात्र प्रकाश कुमार के घर पर डॉक्टर राम लाल मारकंडा ने पहुंचकर उसे बधाई दी वहीं उसके माता-पिता को भी विशेष रूप से सम्मान दिया गया। डॉ रामलाल ने छात्र प्रकाश व छात्र अनुज को लाहौली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया वहीं दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रों को आश्वासन दिया कि आगामी भविष्य के लिए भी सरकार उनकी मदद करने को पूरी तरह से तैयार है और वे दोनों मन लगाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करें।

कृषि मंत्री डॉ रामलाल का कहना है कि इससे पहले कई छात्र जिला स्तर पर ही टॉपर आते रहे थे लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि लाहौल स्पीति का कोई छात्र पूरे प्रदेश में टॉप पर आया हो। इससे जिला कुल्लू जिला लाहौल स्पीति का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और भी छात्र प्रकाश कुमार को पढ़ाई में मदद के लिए 51000 तथा दूसरे छात्र अनुज को ₹25000 देने की घोषणा करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी दोनों छात्रों की मदद करने की बात रखी जाएगी ताकि भविष्य में शिक्षा के लिए दोनों छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े। वहीं छात्र प्रकाश कुमार का कहना है कि वह फिलहाल आईआईटी का एग्जाम देना चाहते हैं और भविष्य में वे आईएस बंद कर समाज की सेवा करना चाहते हैं ताकि अन्य छात्रों से प्रेरित होकर मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।