सो रहे परिवार पर बेहोशी का स्प्रे छिडक़ चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम

अखिलेश बंसल। बरनाला

पुलिस का चालान काटने और कोरोना वायरस की ड्यूटी में व्यस्तता का फायदा उठाते चोरों ने रविवार की सुबह भूतपूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सुरजीत सिंह बरनाला की कोठी के पीछे मात्र 150 फीट की दूरी पर स्थित एक घर में सो रहे परिवार पर बेहोशी का स्प्रे छिडक़ चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। करीब पौना घंटे तक वारदात को अंजाम देता रहा चोर घर से 10 तोले सोने के आभूषण, 10 हजार रुपए नकदी व एक स्कूटी लेकर फरार हो गया। चोरी की हुई घटना और चोर का पता लगाने डॉग स्क्वैड व फिंगर प्रिंट टीम सहित पहुंची पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अब चोर की मोबाईल लोकेशन ढूंढने में जुट गई है। पीड़ित परिवार ने अपनी शंका कुछ महीने पहले जहरीली दवा निगल कर मर चुके अपने लडक़े के ससुरालियों पर व्यक्त कर रहे हैं।

गोबिंद कोलोनी में हुई घटना
रविवार की तडक़सार भूतपूर्व राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के निवास के पीछे गली नंबर-7 में करीब सवा तीन बजे एक चोर स्वर्गीय डाक्टर सूरजभान शर्मा के घर में घुसा, जिसने बड़े आराम से घर का मुख्य दरवाजा खोला। अंदर दाखिल हो डा. सूरजभान के मंझले लडक़े धर्मपाल के कमरे में सो रहे परिवार के पांच सदस्यों पर बेहोशी की दवा का छिडक़ाव किया। चोर ने कमरे में पड़ी लोहे की अलमारी से सोने का एक हार (वजन 2 तोला), चेनें (वजन 2 तोला), दो जोड़ी सोने के कांटे (वजन 2 तोला), नाक का स्वर्ण कोका, पांच अंगूठी सोने की (वजन 2 तोला), पांच तोले चांदी के गहने और दस हजार रुपए नकदी चोरी की। उस कमरे के साथ ताला लगे कमरे को बिना छूए स्टोरनुमा तीसरे कमरे में पड़ी लोहे की पेटियों को तोडऩे की कोशिश की। विफल रहने पर जाते-जाते वह आंगण में खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गया। घटना के करीब एक घंटा गुजरने के बाद उसी मकान में किराए पर रहते डीसी आफिस के सेवादार नींद से जगा और बरामदे में बिखरे हुए सामान की जानकारी देने मकान मालिकों को जगाया। जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को खबर दी।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वैड और फिंगर प्रिंट माहिर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिला पुलिस के दो डीएसपी रमनिंदर सिंह दियोल व बलजीत सिंह बराड़ ने पहले घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किए। जिससे पता लगा कि घर में केवल एक चोर ही घुसा था, सादे लिबास में था, उसके हाथ में टॉर्च भी थी। उसने एक पुलिस कर्मचारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए मूंह छिपाने की कोशिश भी की। जिसको लेकर पुलिस के दोनों अधिकारियों ने दावा किया कि चोर को जल्दि ही काबू में ले लिया जाएगा।

पीड़ित परिवार को अपने मृतक लडके के ससुरालियों पर शक
घाटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के पूछने पर पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके सबसे छोटे लडक़े ने कुछ सप्ताह पहले अपनी पत्नि व अपने ससुरालियों की गतिविधियों से तंग आकर जहरीली दवा निगल ली थी जिसकी लुधियाना के डीएमसी में मौत हो गई थी। उसके बाद बेटे की विध्वा व उसके मायके वालों ने कलह-कलेस किया था। जिन्होंने दो दिन पहले ही घर के अंदर से मृतक के कमरे और साथ वाले कमरों में पड़ा सारा सामान अपना स्त्री धन बताया और कैंटर में लाद अपने गांव ले गए थे। उनके साथ 25-30 लोग थे, जिनमें ज्यादातर अज्ञात लोग थे। पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास शंका व्यक्त की है कि उनके मृतक लडक़े के ससुराल वाले उनको बर्बाद करने पर तुले हुए हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिलाया।

मामला दर्ज
सिटी थाना बरनाला की पुलिस ने पीड़ित परिवार के मंझले लडक़े धर्मपाल शर्मा के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।